Related Off page Techniques

Wednesday 27 April 2016

SEO Definition In Hindi -SEO क्या है जानिए

SEO यानि के Search Engine Optimization के बारे में अपने कई बार सुना होगा और तब तो जरुर अगर अपने अपनी कोई website या blog बनाने के बारे में सोचा क्योंकि इन्टरनेट पर बहुत सा content उपलब्ध है इसलिए जरुरत होती है कि हमारी website कुछ खास तरह के नियमो और guideline का पालन करे तभी जाकर संभव है कि एक अच्छी ranking हमारी website की हो सकती है search result में और इसलिए हम कोशिश करें है कि हमारी website ज्यादा से ज्यादा search engine friendly होनी चाहिए और इसके लिए हम इसका optimization करते है जिसे Search Engine Optimization कहा जाता है |

Search Engine Optimization (SEO) असल में एक तरह से यूँ कहिये एक तकनीक है जिसका इस्तेमाल करते हुए हमारे Blog पर update होने वाले content को हम इतना search friendly बनाते है कि जब कोई user search engine के माध्यम से कुछ search करता है या किसी जानकारी के लिए search कर रहा है तो उसे show होने वाली websites में से हमारी भी हो और वो हमारी website पर आकर जानकारी ले सके अगर उस बारे में हमने कुछ update किया है तो और search में show होने वाली कोई भी listing तभी higher ranking* में आती है जब वो search engines* की guideline के अनुसार हो क्योंकि तभी कोई भी search engine उसी website को प्राथमिकता देता है अपने search results* में जो उसकी webmaster guideline* को सही से फॉलो करती हो |

1 comment:

  1. Virtual event agency - The leading hybrid and virtual event company providing media technology solutions in live streaming production in Singapore.

    ReplyDelete